रामपुर, अक्टूबर 11 -- सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता वरिष्ठ सपा नेता हाजी जाहिद अली के सड़क का मजरा स्थित आवास पर एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प चढा़ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों में मोहम्मद आजम खान एवं मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवनकाल एक साथ रहकर हमेशा दबे कुचले मजदूरों एवं अति पिछड़े लोगों एवं समाजवाद सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए व्यतीत किया है। वक्ताओं ने कहा कि समाजवाद की लड़ाई में मोहम्मद आजम ...