रामपुर, अगस्त 20 -- मंगलवार की सुबह श्री कृष्णा छठी महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्री बांके बिहारी और राधा सरकार की पालकी यात्रा निकाल कर किया गया। महोत्सव के पदाधिकारी व सदस्यों ने कृष्णा मंदिर से भगवान श्री बांके बिहारी और राधा सरकार की भव्य पालकी आरंभ की। पालकी यात्रा अगापुर रोड, शाहाबाद रोड, सब्जी मंडी होते हुए राजा टेक्सटाइल छठी महोत्सव स्थल बाकर स्कूल पर संपन्न हुई। इस छठी महोत्सव की पालकी यात्रा में भक्तों द्वारा जमकर नृत्य किया गया और गुलाल की होली खेली गई। वहीं, शाम को गणेश वंदना के साथ श्री कृष्णा छठी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। 18वें श्री कृष्णा छठी महोत्सव के पहले दिन अतिथि गणों ने भगवान श्री बांके बिहारी की आरती कर तिलक किया और उसके बाद महोत्सव की मुख्य संयोजिका कल्पना सक्सैना और कोषाध्यक्ष राज सक्सेना ने मंच पर मुख्य अतिथि घनश्...