रामपुर, जुलाई 14 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में रविवार को बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों गांव के अन्य बच्चों के साथ दोपहर में इस गड्ढे में नहाने गए थे, जहां हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में मातम छा गया है। फत्तेपुर गांव निवासी बुद्धसेन मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उनके पांच बेटों में से सबसे छोटा बेटा वरुण (7 वर्ष) और उससे बड़ा विवेक (8 वर्ष) रविवार को गांव के ही एक गड्ढे में नहाने गए थे। उनके साथ गांव के अन्य बच्चे भी मौजूद थे। नहाते वक्त वरुण और विवेक अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। यह देखकर बाकी बच्चे घबरा गए और दौड़कर उनके घर पर...