रामपुर, नवम्बर 1 -- जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू के तीन केस और मिले। दो महिला व एक युवक डेंगू पाजीटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन संक्रमितों के परिवार वालों की जांच कराई गई और घरों में से मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया गया। डेंगू संक्रमितों में शहर के पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी 26 साल का युवक, गंगापुर आवास विकास कालोनी में 36 साल की महिला और बिलासपुर के गांव नरखेड़ा में 50 साल की महिला शामिल है। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पाजीटिव आई है। पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने मौके पर जाकर संक्रमित लोगों के परिवार वालों की जांच की और वहां से मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया है। टीम के द्वारा मौसम में बदलाव के दृष्टिगत मच्छरों से बचाव करने, घर के आसपास साफ-सफाई रखने और जांच कराने की सलाह दी ...