रामपुर, जुलाई 16 -- उमस भरी गर्मी में बारिश की फुहारें कुछ राहत लेकर आईं। मंगलवार को दिन में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम कुछ देर के लिए सुहाना रहा। हालांकि, बारिश थमने के बाद वातावरण में उमस काफी बढ़ गई और गर्मी में लोग व्याकुल हो उठे। बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी का प्रकोप था। आलम यह था कि दोपहर में 12 बजे के करीब अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका था। इसी बीच आसमान में बादल हुए और तेज गति से झमाझम बरसात शुरू हो गई। लगभग 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली और मौसम भी सुहाना हो गया। कुछ देर बाद धूप खिलने से मौसम खुल गया और उमस काफी बढ़ गई। ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। मौसम विभाग की मानें त...