रामपुर, मई 27 -- एक समय हथियार स्टेटस सिंबल नहीं बल्कि एक जरूरत हुआ करता था। समय बदल गया, लेकिन जिले का हथियारों से लगाव अब तक नहीं छूटा। बदलते दौर के बाद तो यह लगाव और बढ़ गया। आज हालत यह है कि ठोस वजहों के अलावा बहुतायत में लोग शौकिया या दिखावे के लिए लाइसेंसी हथियार लेते हैं, मगर पिछले एक साल के रिकॉर्ड बताते हैं कि लाइसेंसी हथियारों ने गोलियां भी उगली हैं। रामपुर जिले में 12026 लाइसेंसी असलहा धारक हैं। जिसमे 224 महिला और 11802 पुरुषों के नाम पर है। लेकिन,इसमे से 14 लोगों के शस्त्र अपराध में शामिल पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने इनके शस्त्र निरस्त कराने की प्रकिया शुरू की। प्रकिया के तहत केस की पूरी आपराधिक जानकारी के साथ इनकी फाइल जिला अधिकारी को भेजी। जिसके बाद जिले में अपराध में शामिल 12 लोगों के शस्त्र निरस्त करा दिए गए है। इसके अलावा दो...