रामपुर, अक्टूबर 14 -- रोशनी के पर्व दिवाली को लेकर बिजली विभाग एक्शन मोड में है। दीपोत्सव पर जिलेभर में फॉल्ट या ओवरलोडिंग की वजह से कोई समस्या न हो, इसके लिए सब डिवीजन वाइज टीमें गठित कर 300 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधीक्षण अभियंता ने दिशा निर्देश जारी कर कहा त्योहार से पहले लाइनों की मरम्मत समेत अन्य कार्य पूरे किए जाएं। दिवाली को अब सिर्फ एक सप्ताह ही शेष रह गया है। त्योहार पर बिजली की कटौती न हो, इसके लिए लोकल फॉल्ट व ओवरलोडिंग की समस्या से निपटना निगम के लिए चुनौती है। फॉल्ट आने से भी कई घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहती है। इसलिए विभाग ने दीपावली से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...