संवाददाता, नवम्बर 10 -- यूपी के रामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के पिता व रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उनका शव किला गेट के पास पड़ा मिला। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने एक रिश्तेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि किला गेट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसके सिर में गोली का निशान है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान बजरिया मुल्ला जरीफ निवासी अब्दुल रहीम (61 वर्ष) के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाया। मृतक के बेटे और भाजप...