सुल्तानपुर, जून 5 -- चांदा। दबंगों ने चकमार्ग की मिट्टी काटकर उसे अपने खेत में मिला लिया, जिससे बारह परिवारों का रास्ता अवरुद्ध हो गया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसडीएमम से कर न्याय की गुहार लगाई है। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा की ग्राम सभा रामपुर में कच्चा चकमार्ग यादव बस्ती से सराय कल्याण गांव के बार्डर तक बनवाया गया था। इसका तीन वर्ष पूर्व मनरेगा योजना अंतर्गत मिट्टी कार्य का एक लाख 45 हजार रूपये का भुगतान भी लिया गया। हाल ही में दबंग किस्म के लोगों ने आधी रात को जेसीबी लगवाकर चकमार्ग की मिट्टी कटवाकर खेत में मिलवा लिया। जानकारी होने पर पीड़ित सुनील यादव निवासी ग्राम रामपुर ने इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा सहित उपजिलाधिकारी लम्भुआ से की है। खण्ड विकास अधिकारी विमलेश चन्द्र त्रिवेदी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इसकी श...