रामपुर, अक्टूबर 12 -- सितंबर और अक्तूबर का महीना हर साल रामपुर वालों की सेहत के लिए बड़ी मुसीबत बनकर आता है। इन महीनों में यहां मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस साल भी आलम कुछ ऐसा ही है। सप्ताह भर में डेंगू के पांच नए मामले मिले हैं। मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के अब तक सात और मलेरिया के 46 मामले मिल चुके हैं। सप्ताह भर में ही डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। ऐसे में डेंगू के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सितंबर के शुरुआती हफ्ते तक रुक-रुक कर हुई बारिश और अगस्त के महीने में कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति के चलते डेंगू और मच्छर जनित अन्य रोगों के मामले बढ़ रहे हैं। इन बीमारियों का खतरा सभी उम्र के लोगों में हो सकता है इसलिए रोग से बचाव को लेकर अलर्ट रहना बहुत...