रामपुर, अक्टूबर 11 -- बिलासपुर से गुरुवार रात घर वापस लौट रहे कार सवार भाजपा नेता और दरोगा को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भिजवा दिया। भाजपा नेता के निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। दरोगा ही हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा गुरुवार की देर रात बिलासपुर रोड स्थित ग्राम राठौंडा के समीप बकैनिया भाट पर हुआ। क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा निवासी एडवोकेट प्रताप सिंह गंगवार और कोतवाली में स्थित महिला परामर्श केंद्र पर तैनात दरोगा भुवनेश कुमार सिंह निवासी जिला एटा, हाल निवासी मिनी बाईपास जिला बरेली कार से बिलासपुर से घर वापस लौट रहे थे।...