रामपुर, जून 5 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पांच दोस्तों के साथ मथुरा से नैनीताल घूमने जा रहे एमटेक के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि, उसका ममेरा भाई घायल हो गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मथुरा के मयूर विहार निवासी प्यारेलाल का 23 वर्षीय पुत्र पीयूष बनारस यूनिवर्सिटी में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को अपने ममेरे भाई इंद्रजीत समेत पांच दोस्तों के साथ तीन बाइकों पर सवार होकर मथुरा से नैनीताल जा रहे था। जैसे ही पांचों दोस्त बुधवार की सुबह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फैजुल्लानगर के पास पहुंचे तो डंपर चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर पीयूष और इंद्रजीत सवार थे। टक्कर लगते ही दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पीयूष की मौत हो गई। ...