नई दिल्ली, मार्च 7 -- रामपुर मेंवाल्मीकि समाज के बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदार ने मजदूर के दो बच्चों का खतना कर दिया। मजदूर पर भी धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सैफनी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी फैजुल्लाबाद निवासी सोमपाल के अनुसार वह वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखता है। उसका भतीजा अमनपाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ वक्त पहले मजदूरी के सिलसिले में रामपुर निवासी ठेकेदार ऐजाज खान अमन के परिवार को शाहबाद की ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव ओसी ले गया। आरोप है कि ठेकेदार ने वहां ले जाकर अमनपाल के बारह वर्षीय बड़े बेटे और छह वर्षीय छोटे बेटे का जबरन खतना करा दिया। आरोप यह भी है कि अब आरोपी अमन...