रामपुर, जून 22 -- काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात चौकी क्षेत्र के गांव मिलक-नौखरीद स्थित पुल के पास इनोवा और धान की बोरियों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबर्दस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में इनोवा में सवार काशीपुर के दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। उधर हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। उत्तराखंड के चैती गांव निवासी दिलबाग सिंह पूरेवाल (52) अजीत सिंह और जसविंदर सिंह पुत्र सुंदर सिंह (50) कार में सवार होकर रुद्रपुर से काशीपुर की ओर जा रहे थे। शुक्रवार की रात करीब सवा दस बजे रास्ते में स्वार थाने की मसवासी चौकी क्षेत्र के मिलक-नौखरीद पुल के पास धान की बोरियो...