रामपुर, अक्टूबर 11 -- लालपुर टांडा मार्ग पर गांव नंगलिया कासमगंज के पास शुक्रवार को टैक्टर-ट्राली की टक्कर से स्कूटी सवार भाई की मौत हो गई जबकि, बहन घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर शिकारपुर निवासी शारिक और बहन आयशा कक्षा तीन और कक्षा दो के छात्र हैं। दोनों लालपुर के एक पब्लिक स्कूल से छुट्टी होने पर घर की ओर स्कूटी से आ रहे थे। इसी दौरान लालपुर-टांडा मार्ग पर गांव नंगलिया कासमगंज के पास बाइक से दुर्घटना का शिकार होकर गिर गए। इस दौरान शारिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आयशा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के प...