रामपुर, जनवरी 5 -- टांडा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में पांच आरोपियों को ग्राम जटपुरा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर, एक कार, अवैध हथियार, कारतूस, चाकू और फर्जी आरसी बरामद की गई है। 30 दिसंबर 2025 को शंकर लाल निवासी ग्राम कपनरी, थाना मिलक की तहरीर पर व्हील्स इंडिया कंपनी की फैक्टरी के पास से सोनालिका ट्रैक्टर चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। टांडा पुलिस ने ग्राम जटपुरा के पास से संबंधित मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...