रामपुर, मई 26 -- रामपुर में ट्रेन से गिरकर बिहार के एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। बिहार के सहरसा जिले के थाना सिमरी के खमोती गांव निवासी मोहम्मद शमीम दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है। उनके साथ पत्नी गुलशन खातून और बेटा सलीम आलम भी रहता था। दिल्ली में काम खत्म होने के बाद वह अयोध्या जिले के अकबराबाद जा रहे थे। तीनों दिल्ली से जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार हुए। रविवार की सुबह जैसे ही ट्रेन रामपुर रेलवे स्टेशन से निकलकर बरेली की ओर चली तो सलीम आलम लघुशंका करने के लिए शौचालय जा रहा था। लेकिन, नींद में होने के कारण वह गेट पर पहुंच गया और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर गांव के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से नीचे पहुंच गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन से नीचे गिरने पर यात्रियों ने शो...