नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- 23 महीने बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए आजम खान सुर्खियों में बने हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। आजम खान ने साफ कहा कि एसटी हसन की शिकायत है कि मैंने उनका टिकट कटवा दिया। आपकी समझ में आती है यह बात? मैं रामपुर से किसी और को चाहता था, नाम भी था। नहीं मिला ठीक है। मोहिबुल्लाह नदवी का नाम लिये बगैर कहा कि पार्टी का फैसला था उन्हें मिल गया। तो बताइए मुरादाबाद में मैं किसी का टिकट कैसे कटवा सकता हूं? आजम खान ने कहा कि मैं बिल्कुल साफ-सुथरा आदमी हूं। दिल से सियासत करता हूं, दिमाग से करता ही नहीं। दिमाग से करता होता तो ये हश्र होता, ये अंजाम होता? मेरे तो दिल के रिश्ते हैं उस खानदान से। मेरा दिल नहीं दुखना चाहिए। यह ...