रामपुर, जून 16 -- रामपुर, संवाददाता। सिविल लाइंस क्षेत्र में सोमवार को दिन निकलते ही एक बार फिर प्रशासन की सात-आठ जेसीबी तोड़ना शुरू कर दिया। शासन के आदेश पर पालिका की ओर चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने नैनीताल हाईवे स्थित चीनी मिल की जगह पर बनी लगभग 60 दुकानों को ध्वस्त करा दिया। नगर पालिका की टीम ने नैनीताल हाईवे स्थित चीनी मिल की जगह पर बनी 60 से अधिक दुकानों को जल्द ही दुकान खाली करने की चेतावनी दी थी। कार्रवाई करने गई पालिका की टीम को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया था लेकिन, तमाम ने दुकानें खाली नहीं की थीं, जिन्हें सोमवार को ध्वस्त कराया गया। प्रशासन की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...