रामपुर, जनवरी 15 -- बीते सप्ताह सड़क हादसे में घायल हुई महिला का उपचार के दौरान निधन हो गया। पीड़िता कमलेश देवी (42) मूल रूप से बदायूं जिले के ग्राम दिहोरी की निवासी थीं और उधम सिंह नगर में रहकर काम करती थीं। यह हादसा तीन जनवरी की सुबह कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर हाईवे पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास हुई। कमलेश देवी अपने भाई प्रताप सिंह की बाइक पर सवार थीं, जब पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले रुद्रपुर और फिर बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस क...