छपरा, सितम्बर 28 -- श्रद्धा और सामाजिक एकता की अनोखी मिसाल एकमा/दाउदपुर। एकमा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर बिंदालाल पंचायत का छोटा सा बाजार रामपुर इस उत्सव की नई पहचान बन गया है। यहां तैयार हुआ दुर्गा पंडाल इतना भव्य और अद्भुत है कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें ठहर गईं। करीब 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह पंडाल गरुड़ पक्षी के विराट स्वरूप में गढ़ा गया है। गरुड़ के पंखों पर टिकी भव्य रचना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो आस्था ने सचमुच उड़ान भर ली हो। जिलेभर से लेकर पड़ोसी प्रखंडों और दूर-दराज़ गांवों तक से लोग यहां पहुंच रहे हैं और इस अद्वितीय पंडाल को निहारकर आश्चर्य व श्रद्धा से भर जा रहे हैं। पूजा समिति के सदस्य और पंचायत पैक्स अध्यक्ष अभिषेक कुमार काका के अनुसार, इस अनुपम कृति को साकार करने में लगातार 35 दिन तक 24 घंटे, 8 कारीगरों की अथक...