रामपुर, फरवरी 21 -- मसवासी क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए पहुंचे खनन निरीक्षक और एआरटीओ को खनन माफिया ने कार से रौंदने की कोशिश की। घटना में एआरटीओ चोटिल हो गए। खनन माफिया के हमले की सूचना पर आलाधिकारियों का अमला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से भरे तीन ओवरलोड वाहनों को पकड़ लिया जबकि हमलावर अपने रेत भरे वाहनों को लेकर फरार हो गए। इसके बाद अधिकारियों की तरफ से स्वार थाने में तहरीर दी गई है। बुधवार की देर रात अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव और खनन निरीक्षक अजय कुमार टीम के साथ उत्तराखंड की सीमा से सटे हाईवे स्थित ढाबे पर पहुंचे थे। जहां अधिकारियों ने भारी संख्या में अवैध रूप से रेत भरे वाहन खड़े दिखाई दिए। इस दौरान अधिकारियों ने रेत भरे व...