रामपुर, दिसम्बर 30 -- शाहबाद रोड पर रेत व बालू से लदे वाहन ने कार सवार प्रधान को रौंदने की कोशिश की। जब प्रधान ने वाहन का वीडियो बनाना चाहा तो आरोप है कि चालक और अन्य लोगों ने उन्हें घेर कर वीडियो डिलीट कराने का दबाव बनाया और धमकाया। किसी तरह वह मौके से जान बचाकर निकल गए। बाद में प्रधान ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी, जिस पर वाहन चालक और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। पटवाई क्षेत्र के मंडैया कली गांव के प्रधान अजय कुमार कृष्णा विहार कॉलोनी, सिविल लाइंस में रहते हैं। उनके अनुसार रविवार को वह कार से गांव जा रहे थे। पटवाई रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे खनन से लदे वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...