रामपुर, दिसम्बर 9 -- कॉफी पिलाने के बहाने युवती को संग लाए युवक की नीयत बिगड़ गई। युवती ने युवक की इरादों को भांपते हुए उसकी चप्पलों से धुनाई कर दी। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संभल क्षेत्र के सीमावर्ती एक गांव के रहने वाला युवक युवती को शाहबाद कॉफी पिलाने लाया था। कॉफी पिलाने के लिए युवक साथ में आई युवती को एक होटल में लेकर जा रहा था। युवती ने युवक के इरादे भांप लिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब युवक उस युवती को जबरदस्ती ले जाने लगा, तो युवती ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। युवक की चप्पलों से पिटाई होते हुए देखकर भीड़ जमा हो गई। युवक ने जब भीड़ को देखा, तो युवक बाइक से भाग गया। हालांकि बाद में भीड़ के लोगों ने युवती को समझाकर भेज दिया। इस घटना के बाद से कस्बे में चर्चा बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...