रामपुर, दिसम्बर 23 -- टांडा निवासी मौलवी पर एक किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मौलवी यासीन समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि मौलवी यासीन रामपुर में रहकर उसकी बेटी को धार्मिक शिक्षा देता है। उसकी बेटी उसके यहां धार्मिक शिक्षा लेने जाती है। आरोप लगाया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ मौलवी ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब इस घटना को परिजनों को बताया तो परिजनों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान मौलवी के साथ रहने वाले लोगों ने उन्हें धमकाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मौलवी, उसके भतीजे, फुफेरे भाई शकील व 8-10 अज्ञात के खिलाफ प...