रामपुर, अप्रैल 19 -- सैफनी में किशोरी से दरिंदगी के मामले में राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को पुलिस से रिपोर्ट तलब की। आयोग की सदस्य ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में गुरुवार को सियासत गर्मा गई थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका वाड्रा, भीम आर्मी चीफ नगीना सांसद चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट किया तो मामला और तूल पकड़ गया। इस मामले में अब राज्य महिला आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने एसपी से जानकारी ली, जिसमें बताया गया है कि किशोरी बेसुध अवस्था में खेत में मिली थी, जिस पर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर मामले में किशोरी की मां की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।...