रामपुर, नवम्बर 15 -- जिले में डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रोकथाम के बावजूद भी हर दिन कोई न कोई केस निकलकर सामने आ रहा है। शुक्रवार को डेंगू के दो और नए मामले सामने आए। शहर से सटे अजीतपुर गांव में 16 साल की किशोरी में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सैदनगर ब्लाक के गांव मिलक हासम में 23 साल के युवक को डेंगू हुआ है। दोनों संक्रमितों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मौसम में बदलाव होने से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप अब बढ़ रहा है। संक्रामक बीमारियों में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। डेंगू से पीड़ित दोनों संक्रमितों के परिवार वालों की भी जांच की गई है और उनके सैंपल एलाइजा रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। जिले में अब तक डेंगू के 33 मामले आ चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की...