रामपुर, दिसम्बर 3 -- रामपुर। कार सीख रही एक युवती ने बुधवार को बड़े हादसे को अंजाम दे दिया। युवती ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया, जिससे बाइक पर बैठी गर्भवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर कोतवाली क्षेत्र में कार सीख रही एक युवती ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। हादसे में गर्भवती पीला तालाब निवासी आसीना की मौत हो गई। जबकि,पति मोइन घायल हो गया। हादसे के बाद युवती और कार सीखा रहा चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उधर, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...