रामपुर, मई 18 -- यूपी के रामपुर में एक कबाड़ के गोदाम में पेंट के डिब्बों को काटते समय धमाका हो गया। इस धमाके में पेंट के डिब्बों को काट रहे मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र का कहना है कि डिब्बे में पेंट एवं थिनर के कुछ कण थे, जिनके कारण धमाका हुआ। उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर गोदाम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये घटना गंज थाना क्षेत्र के रज्जड़ चौकी के पास का है। जहां काशीपुर आंगा गांव के रहने वाले नन्हा का कबाड़ का गोदाम है। इस गोदाम में क्षेत्र से आए कबाड़ को खरीदा और इकट्ठा किया जाता है। इसी गोदाम पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाला साबिर मजदूरी करता था। रविवार की सुबह वह कबाड़ के गोदाम में रखे पेंट के डिब्बों को तोड़ने का काम कर रह...