रामपुर, दिसम्बर 13 -- जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय की परीक्षा सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। मालूम हो कि रामपुर में 80 सीटों के लिए 2377 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिला विद्यालय निरीक्षण अंजलि अग्रवाल के अनुसार जनपद में डीएवी इंटर कालेज बिलासपुर, रेशम प्यारी बालिका इंटर कालेज मिलक, राजकीय इंटर कालेज शाहबाद, जीआईसी स्वार, जीआईसी धमोरा, राजकीय रजा इंटर कालेज और राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज में सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...