रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। मिट्टी उठाने की अनुमति के नाम पर सोमवार को मिलक एसडीएम के अर्दली को एंटी करप्शन की टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम अर्दली को पकड़कर शहजादनगर थाने ले आई और उससे सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी रवि कुमार खेत से मिट्टी उठाने का कार्य करता है। वह इसके लिए एसडीएम से अनुमति लेता है। बीते दिनों उसे मिट्टी उठाने के लिए एक अनुमति करानी थी, जिस पर उसने एसडीएम कार्यालय में अर्दली के रूप में कार्य करने वाले संविदा कर्मी शिवकुमार से संपर्क किया। शिव कुमार ने मिट्टी उठाने और मिट्टी की अनुमति एसडीएम मिलक से दिलवाने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसी से परेशान होकर रवि कुमार ने एंटी करप्शन मुरादाबाद यूनिट में रिश्वत मांगने की श...