रामपुर, दिसम्बर 9 -- एसआईआर के नाम पर महिला और उनके दो बेटों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर का मामला गर्माने लगा है। इस मामले में अब जमीयत उलेमा से जुड़े उलेमाओं ने डीएम दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिसमें एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की। कहा कि एफआईआर नियम विरुद्ध कराई गई है। जमीयत उलेमा से जुड़े उलेमाओं ने डीएम दफ्तर पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन दिया। डीएम को संबोधित ज्ञापन में उलेमाओं ने कहा कि एसआईआर के तहत विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों के गणना प्रपत्र भरे गए थे। इस मामले में एक महिला ने अपने बेटे के नाम के फार्म जमा कराए थे, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आयोग के निर्देशों और उस व्यक्ति की पात्रता पर को लेकर पहले ही गाइड लाइन जारी की जा चुकी है। एसआईआर के नाम पर दर्ज की गई एफआईआर नियम विरुद्ध है। क्योंकि महिला के दोनों बेटे कुवैत व दुबई में...