रामपुर, दिसम्बर 24 -- रामपुर। जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का पालन नहीं करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर शिकंजा कसा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने आठ पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बीते माह नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था। हालांकि, कई पेट्रोल पंपों ने बैनर तो लगाए, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया। जिला पूर्ति विभाग ने निरीक्षण में पाया कि जिले के कई पेट्रोल पंप बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल दे रहे थे। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इन सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अपना जवाब साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि बिना हेलमेट पेट्रोल डालने और ...