रामपुर, अक्टूबर 7 -- रामपुर। आज यानी 07 अक्तूबर है...रामपुर के लिए खास दिन। जी हां, 1774 में आज ही के दिन रामपुर में नवाब रियासत का सूरज उदय हुआ था। नवाब फैजुल्ला खां ने जिस रियासत की शुरूआत की थी, उसका 174 साल बाद 1949 में सूर्यास्त हुआ। यही, वजह है कि रामपुर को आजादी मुल्क की आजादी से दो साल बाद मिली थी। रामपुर रजा लाइब्रेरी में मौजूद गजट और उस दौर के इतिहासकारों की मानें तो यहां नवाबों की रियासत होती थी। सात अक्तूबर 1774 को नवाब फैजुल्ला अली खां ने रामपुर स्टेट बनाकर अपनी हुकूमत शुरू की थी। रामपुर के अंतिम नवाब रजा अली खां रहे। जिन्होंने स्वतंत्र भारत में रामपुर रियासत को सबसे पहले मर्ज करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए और तीस जून 1949 को रामपुर रियासत का सूर्यास्त हो गया। इस तरह यहां 174 साल, आठ माह और 23 दिन नवाबों की हुकूमत रही। जान...