रामपुर, जून 25 -- रामपुर। पटवाई में अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी मस्जिद को मंगलवार सुबह पांच बजे ध्वस्त कर दिया। मस्जिद के बगल में बने थाना कार्यालय का कुछ हिस्सा जेसीबी से गिराया गया। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मजार और चार दुकानों को भी ध्वस्त किया गया है। शाहबाद-रामपुर रोड पर पटवाई में रामपुर-बाजपुर स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को चिह्नित किया था। इनमें रोड किनारे बनी एक मस्जिद कार्रवाई की जद में आ रही थी। इसके अलावा मस्जिद के बराबर में थाना पटवाई के कार्यालय का कुछ हिस्सा भी अतिक्रमण की जद में था। एक मजार और मंदिर भी अतिक्रमण की जद में आ रहा था। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने सुबह में तड़के पांच बजे पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर...