रामपुर, दिसम्बर 1 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां से सभी अपने परिजनों के साथ अन्य अस्पताल के लिए रेफर हो गए। उधर,बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की साहिबाबाद डिपो की पिंक सेवा लखनऊ से दिल्ली के लिए चलती है। शनिवार की दोपहर को बस संख्या यूपी 78 एफएन 7328 लखनऊ से करीब तीस सवारी लेकर दिल्ली के लिए चली थी। बरेली आने पर बस में करीब 40 सवारी सवार थी। देर रात जैसे ही बस शहजादनगर थाना क्षेत्र में जीरों पाइंट पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में शहजादनगर पुलिस और चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से हादसे में घाय...