रामपुर, दिसम्बर 4 -- बरेली-मुरादाबाद हाइवे पर राधा रमन फ्यूल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। पलटने के बाद कार में आग लग गयी। आग की लपटें देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कार में आग की लपटें उठतीं देख फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार कार में सवार मुरादाबाद के मोहल्ला कोहना मुगलपुरा नई सड़क निवासी हमजा ने बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मुरादाबाद से बरेली स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने कार से जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। किसी तरह कार के सीसे तोड़कर कार में सवार सभी चारों बाहर निकले। कार से बाहर निकलते के जैसे ही सड़क पर पहुंचे । देखते ही देखते कार में आग लग गयी और कार से आग की विकराल लपटें उठने लगीं। बताया कि कार सीएनजी से चलित है। हादसे में कार में...