रामपुर, अगस्त 20 -- बरेली-दिल्ली हाईवे स्थित थाना सिविल लांइस क्षेत्र में अवैध दुकानों पर बुधवार की सुबह पालिका की जेसीबी गरजी। जेसीबी चलने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान भी कुछ दुकानदार अपना सामान हटाते दिखाई दिए। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों से सामान निकालना शुरू किया। इस दौरान पालिका की टीम से कुछ लोगों की नोकझोंक भी हुई। सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...