रामपुर, दिसम्बर 9 -- दो माह पहले शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक गोदाम से 17 लाख का कोडीन कफ सिरप पकड़ा था। तब पुलिस ने तो इस मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी, लेकिन औषधि विभाग ने अपनी कार्रवाई से पूर्व कफ सिरप के सेंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे थे। सेंपल की जांच रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में कोडीन की पुष्टि हुई है। अब औषधि विभाग तीन दवा कारोबारियों पर न्यायालय में वाद दर्ज कराने की तैयारी में है। प्रतिबंध के बावजूद जिले में कोडीन कफ सिरप की बिक्री चोरी छिपे की जा रही है। दरअसल, इसका प्रयोग दवा के बजाय नशे के लिए अधिक किया जा रहा है। बिना बीमारी के इसकी खरीद की जाती है। जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी ही शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर चार माह पहले औषधि और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 24 अगस्त को शह...