मुरादाबाद, मार्च 8 -- मरम्मत के लिए बंद हुआ रामगंगा नदी पर पुल पर यातायात शुरू हो गया। पुल को सुधारने के बाद 33 वें दिन पुल पर वाहनों का संचालन शुरू होने से राहत मिली है। पुल खुलने से रामपुर से मुरादाबाद के लिए रोडवेज बसों के अलावा कार व बाइक आदि वाहनों का संचालन शुरू हो गया। मुरादाबाद-रामपुर नेशनल हाईवे पर रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए इसे चार फरवरी से बंद किया गया। पुल के चौदह बियरिंग के अलावा पांच इंस्पेक्शन ज्वाइंट को सुधारा गया। हालांकि लोनिवि ने पुल सुधार के लिए दो महीने का समय मांगा था पर हाईवे पर भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए इस पर रात दिन काम कराया। हालांकि पुल को शिवरात्रि पर कांवड़ियों की सुविधा के चलते पैदल व बाइक सवारों के लिए खोला गया। 26 फरवरी के बाद पुल को बंद कर कार्य शुरू कराया गया। लोनिवि ने सुधार का काम पूरा कर इसे सात...