सीवान, नवम्बर 22 -- मैरवा। सीमावर्ती रामपुर प्रतापुर में स्तिथ बजाज हिंदुस्तान सुगर लिमिटेड में एक दिसंबर से गन्ना की पेराई सत्र शुरू होगा। चीनी मिल में शुक्रवार को पूजा के बाद सत्र के शुरुआत का निर्णय लिया गया। प्रतापपुर चीनी मिल में नए पेराई सत्र की शुरुआत के लिए गन्ना महाप्रबंधक रामकुमार शर्मा की मौजूदगी में हुई। इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक ने आगामी पेराई सत्र के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना दिया। गन्ना महाप्रबंधक ने बताया कि 27 नवंबर से बाह्य क्रय केंद्र पर गन्ना खरीदारी शुरू हो जाएगी इसके अलावा गेट के गन्ना को 30 नवंबर से खरीदारी होगी। पूजा के बाद सम्बन्धित समितियों को कृषकों की पर्चियों के निर्गमान के लिए इन्डेट प्रेषित किया। इस दौरान अवसर अमित श्रीवास्तव, रंजन ओझा,अजय सिंह सहित अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं...