रामपुर, दिसम्बर 31 -- पराली के बंडल से भरी ट्रेक्टर ट्राली में से चोर रामपुर मॉर्ग स्थित व्हील्स इंडिया फैक्ट्री के पास से ट्रेक्टर को चुराकर ले गए है। ट्रेक्टर स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मिलक क्षेत्र के गांव कनपरी निवासी शंकर लाल रविवार को थाना केमरी के ग्राम लल्ला नंगला से पुराली के बंडल भरकर बेलबाड़ा मिल स्थित सरदार नगर लेकर जा रहा था रात्रि पौने ग्यारह बजे टांडा मार्ग स्थित व्हील्स इंडिया फेक्ट्री के पास आया तो, पीछे से आई चार पहिया वाहन के चालक ने ट्रेक्टर के आगे आकर गाड़ी को रोक लिया। और वह एक्सीडेंट करने का कहकर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। गाड़ी चालक ने ट्रेक्टर के चालक को हमसफ़र रिसोर्ट मजार के पास छोड़ दिया। उसने पुलिस को सूचना देने के वह अपनी ट्रेक्टर ट्राली के पास आये तो देखा कि मौके ट्रेक्टर नहीं था जबकि ल...