रामपुर, जून 18 -- टांडा। रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने हुई चौबीस दुकानों के ध्वस्तीकरण के बाद जिला धिकारी जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा द्वारा सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुरादाबाद मार्ग हो या फिर रामपुर, दड़ियाल मार्ग पर सौंदर्यीकरण के लिए और पर्यावरण मुक्त बनाने को सड़क के किनारों पर पौधा रोपण की बात कहीं, एसडीएम और सीओ से कहा कि कि रामपुर मार्ग स्थित स्कूल कालेज के सामने वाहनों को खड़ा न होने दें। अतिक्रमण ध्वस्त होने जाम की स्थिति उतपन्न नही होगी, यातायात सुगम बनेगा। छात्र छात्राओं को पढ़ने आने में दिक्कत नहीं आएगी। बाउंड्री बाल हुई है। सैलानियों को देखते हुए मार्ग किनारे पौधे लगाए जाएंगे। उधर जिलाधिकारी के आने से पूर्व उपजिलाधिकारी कुमार ...