सहारनपुर, जुलाई 5 -- रामपुर मनिहारान वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग ने स्कूली बच्चों संग ग्रीन वॉक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। स्कूल में बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका भी प्रस्तुत की। वन क्षेत्रीय अधिकारी वैशाली चौधरी के नेतृत्व में गोचर कृषि इंटर कालेज, जैन इंटर कालेज के बच्चों ने ग्रीन वॉक जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर के शहरीपुल चौक, कालेज रोड से होकर निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चे हाथों में जागरूकता बैनर लेकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने जैसे नारे लगाकर चल रहे थे। वन विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी ने बच्चों को पौधे वितरित कर गांव में लगाने के लिए जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...