सहारनपुर, जून 1 -- सहारनपुर। दिल्ली हाइवे पर रामपुर मनिहारान क्षेत्र में सर्विस रोड के निर्माण कार्य को लेकर सात दिन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। इसको लेकर यातायात पुलिस की ओर रूट प्लान जारी कर दिया है। रविवार से रूट डायवर्ट प्लान लागू कर दिया गया है, जो सात जून तक जारी रहेगा। -- यह रहेगी यातायात व्यवस्था - सभी प्रकार के वाहन, जिन्हें सहारनपुर से नानौता, शामली की ओर जाना है, ऐसे वाहन चुनहैटी बाइपास कट से कुम्हारहेड़ा बाइपास कट की तरफ से तीतरो-नानौता होकर शामली व दिल्ली जा सकेंगे। - इसी तरह जिन वाहनों को नानौता से सहारनपुर शहर की ओर आना है, वह वाहन नानौता क्षेत्र के संजय चौक से गंगोह-सहारनपुरप मार्ग होकर आएंगे। --- वर्जन:- सर्विस रोड के निर्माण के चलते रूट डायवर्ट किया गया है, जिसको रविवार से लागू कर दिया है। सात जून तक रूट डायवर्ट प्ला...