सहारनपुर, जुलाई 13 -- रामपुर मनिहारान रामपुर मनिहारान में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी के चलते सर्विस रोड पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे आमजन और स्कूली बच्चों को छुट्टी के समय काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। नगर के शहरीपुल से लेकर गांव तेलीपुरा तक रोजाना छोटे वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों से लंबा जाम लग जाता है। जिससे आमजन के साथ स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसान संगठन द्वारा पुल निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिए है, लेकिन इसके बाद भी पुल निर्माण का कार्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। अभिभावक दीपक सैनी, सचिन सैनी, अनिल जैन, गौरव गुप्ता, जुनैद चौधरी ने प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है। जिससे रोज...