सहारनपुर, जून 25 -- रामपुर मनिहारान देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। जिससे पड रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती दिखाई दी। साथ ही नगर के मुख्य मार्गों पर जलभराव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश व हवाओं के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी रही। बुधवार की सुबह से हो रही तेज बारिश से नगर के मोहल्ला कायस्थान पीठ बाजार, कॉलोनी शिवपुरी, रेलवे स्टेशन, तहसील परिसर में जलभराव होने से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से हो रही तेज बारिश से लोग अपने घरों में दुबके रहे। वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...