सहारनपुर, जून 7 -- रामपुर मनिहारान नगर व ग्रामीण क्षेत्र में ईद -उल -अजहा पर ईदगाह सहित नगर की मस्जिदों में लोगो ने ईद की नमाज अदा की। शनिवार की सुबह इस्लामनगर रोड पर स्थित ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। शहर काजी अदील फारुकी ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कराई। नमाज अदा के बाद देश में अमन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ की गईं। एसडीएम डॉ पूर्वा, अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर, इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, कुलदीप बालियान ने शहर काजी अदील फारुकी, खलील अहमद, काजी नदीम, आबिद हसन, जमील अहमद सहित लोगो को ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा को लेकर ईदगाह के आस पास व्यापक पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...