सहारनपुर, नवम्बर 5 -- रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल सत्येंद्र सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मामला शिवदासपुर पुलिया के पास हुए सड़क हादसे से जुड़ा है, जिसमें दो युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। घटना स्थल पर आसपा के विधानसभा उपाध्यक्ष जनक सिंह ने घायलों की मदद की और उनके परिजनों को सूचना दी। आरोप है कि कोतवाल ने घायलों को जनक सिंह की बाइक पर अस्पताल भेजने की कोशिश की और जब जनक सिंह ने एंबुलेंस की मांग की, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। इस पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। भीम आर्मी और आसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता विस अध्यक्ष अनुज चंद्रा के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल सत्येंद्...