लखनऊ, जनवरी 14 -- सीतापुर, संवाददाता। रामपुर मथुरा के बांसुरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात बालू लदी ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध रूप से बालू ढोई जा रही थी। रामपुर मथुरा के धोंधी निवासी गंगाराम सोमवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से बालू लादकर जा रहा था। वह बांसुरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक संभाल पाता ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई। गंगाराम ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी ताह उसे बाहर निकाला, पर तब तक गंगाराम की मौत हो चुकी थी। शव देख परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी रामपुर मथुरा के मुताबिक तहरीर ...